सिराथू: त्रिलोकपुर में फैली दिक्कत पर प्रधान पति ने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा- राहगीर कोसते हैं
सिराथू तहसील क्षेत्र के त्रिलोकपुर में सर्विस रोड़ बद से बद्तर हालत में है क्योंकि यहां गन्दा पानी भरा हुआ है।गाँव के लोगों के साथ राहगीरों को दिक्कत हो रही।बुधवार प्रधान पति ने कार्यदायी कम्पनी पर गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया है।कहा- इस गाँव के लोगों को अब राहगीर कोसते हैं।कहा-हर जगह शिकायत पर भी कोई राहत नही मिली।यहां रोज़ वाहन पलटने की घटना होती है।