द्वारका: आईजीआई एयरपोर्ट: फर्जीवाड़े के मामले में उत्तर प्रदेश के बेस्ट 1B एजेंट को पंजाब में गिरफ्तार किया गया
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने फर्जीवाड़ा मामले में उत्तर प्रदेश बेस्ट 1 एजेंट को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान लाली के रूप में हुई है। इस पर आरोप है कि इसने दो लोगों का दिल्ली से होते हुए स्वीडन और फिर रोम जाने के लिए 31 लाख में फर्जी पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट्स का इंतजाम किया था। पुलिस ने इसे पंजाब में कई जगह रेड करके गिरफ्तार किया है।