द्वारका: IP यूनिवर्सिटी ने अमेरिका की ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी के साथ किया MOU
द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी ने अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिजपोर्ट के साथ एक एमओयू किया है। इस एमओयू पर आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से इसके कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा और उस अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. नवरून गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। कॉन्सेप्ट यह है कि यूजी और पीजी के कुछ साल IPU में हो और बाकी साल अमेरिकन यूनिवर्सिटी में हो।