द्वारका: ₹1.25 लाख की ठगी के मामले में द्वारका साइबर थाना की पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
द्वारका जिले की साइबर थाना की पुलिस टीम ने साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए गए स्पेशल ड्राइव के तहत एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। यह अनजान लोगों को फोन करके, उनके परिजनों के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में झूठ बोलता था और उनसे इलाज के लिए पैसों की मांग करता था। इसकी पहचान श्याम सिंह के रूप में हुई है, यह हरियाणा का रहने वाला है।