ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में खून टपकती बोरी से मचा हड़कंप, पुलिस ने खोला तो उड़े सबके होश!
ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नवाब साहब के कुएं पर खून रिसती एक संदिग्ध बोरी बरामद हुई। बोरी से उठती दुर्गंध और खून देखकर लोगों ने आशंका जताई कि इसमें किसी इंसान का शव हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब बोरी खोली गई तो सबके होश उड़ गए।