तू डाल-डाल तो मैं पात-पात” की तर्ज पर रणनीति अपनाते हुए थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अपने सहयोगी अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के साथ क्षेत्र में नये सिंघम के रूप में नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष ने सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से खेतों और गांवों में घूम-घूमकर सकुचिडिह, बरान्दी बरीठ तथा कतरीसराय में एक साथ छापेमारी किया है