BHU में एनसीसी भर्ती 2 यूपी, ईएमई कंपनी (आर्मी) द्वारा नए कैडेट्स के लिए सुनहरा अवसर
Sadar, Varanasi | Oct 12, 2025 बीएचयू के छात्रों का २ यूपी, ईएमई कंपनी (आर्मी) द्वारा चयन परीक्षण किया गया। यह एक सुनहरा अवसर था बीए यू के छात्रों को एनसीसी में शामिल होने का। यह चयन करीब एक साल के बाद हो रहा है जिसमे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और अपने हुनर को उन्होंने दर्शाया।