मांगरौल: मांगरोल में डाकघर जर्जर, मेंटेनेंस न होने से बना रहता है खतरा
Mangrol, Baran | Oct 15, 2025 मांगरोल मे डाकघर की हालत बहुत ख़राब है।, बारिश के दौर मे कई बार मशीन पर भी पानी टपक जाता है और भवन की स्थिति शातिग्रस्त भवन के सामान हो चुकी है करीब 20 साल से ज्यादा का समय डाकघर को हो गया है, इसमे अधिकारी भी कर्मचारियो की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। भवन की हालत दिनों दिन खस्ताहाल होती जा रही है।