कुंडा: अंतामऊ गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, असलहा लेकर घुसे तीन चोर पकड़े गए
मानिकपुर क्षेत्र के अंतामऊ गांव में चोरी की नीयत से असलहा लेकर घुसे तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ा। वीडियो बुधवार सुबह 9 बजे सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक के पास से 12 बोर का अवैध असलहा बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई।