इचाक: शिविर में 75 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जाँच
शिविर में 75 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जाँच सीएसआर क्षेत्र के तहत अनुग्रह नारायण विद्यालय, में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ संजू यादव ने 75 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की उन्हें निःशुल्क दवा दी उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में छात्राओं को जानकारी दी।