बांधवगढ़: ग्राम बेलमना निवासी युवक से गांजा बेचने वाले ने की मारपीट, चंदिया में रिपोर्ट नहीं, घायल अस्पताल में भर्ती
उमरिया जिले के थाना चंदिया अंतर्गत ग्राम बेलमना निवासी दीपक कोल के साथ गांजा बेचने वाले ओबरा निवासी माधव प्रजापति एवं उसकी पत्नी और भाई ने रोड से घसीट कर घर के अंदर बंद कर जमकर लाटी में मार पीट किये है।पीड़ित का चाचा बब्लू कोल ने बताया कि मेरा भतीजा माधव प्रजापति के यहां गांजा लेने गया था उसने गांजे कि पुड़िया 50 रुपये कि दिया तो मेरा भतीजा वापस करने गया था ।