कुकड़ू: कुकडू के बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ की समीक्षा बैठक
कुकड़ू प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में हुई।बैठक में एलडीएम वरुण चौधरी,बैंक ऑफ इंडिया तिरुलडीह व कुकड़ू शाखा के प्रबंधक,झारखंड ग्रामीण बैंक सिरुम शाखा के प्रबंधक,कृषि विभाग,जेएसएलपीएस तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के समन्वयक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।