फिरोज़ाबाद: डीएम रमेश रंजन ने छात्रावास में सुरक्षा और भोजन व्यवस्था की परख की, ओवरब्रिज कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य संग राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास दाऊदयाल कॉलेज परिसर का मंगलवार दोपहर दो बजे करीब निरीक्षण किया। 50 बैड वाले छात्रावास में 41 छात्राएं रह रही हैं। डीएम ने सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, भोजन की गुणवत्ता व समय पर मिलने की व्यवस्था की जांच की। छात्राओं से बातचीत में डीएम को संतोषजनक जवाब मिला।