परसिया: परासिया: सिरप कांड पर विधायक सोहन बाल्मिक का बयान, सरकार ड्रग कंट्रोलर को बचाने की मंशा से काम कर रही
कोल्ड्रिफ सिरप कांड में परासिया विधायक सोहन बाल्मिक का बडा बयान सामने आया है। विधायक सोहन बाल्मिक ने गुरुवार को 6बजे को कहा कि सिरप कांड में मुख्य दोषी ड्रग कंट्रोलर को बचाने की मंशा से सरकार काम कर रही है। इस मामले में अब तक बडे मगरमच्छों पर कार्रवाई नहीं हुई है। निचले तबके पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।