देहरादून: कफ सिरप के मामले में उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा, नकली दवाई पर होगी कानूनी कार्रवाई
मंगलवार को सुबह 4 बजे देश भर में कफ सिरप से बच्चों के मौत होने के मामले पर उत्तराखंड में भी खराब गुणवत्ता वाले कफ सिरप के ज़ब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बात पर उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि आजकल के दौर में अगर कोई बच्चा दो बार भी खांसता है तो उसे सीधा कफ सिरफ दिया जाता है ।