चनपटिया: चनपटिया के चुहड़ी में एसएसटी टीम ने वाहन से ₹3.13 लाख नकद बरामद किए, जाँच जारी
बेतिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र चलाए जा रहे सघन निगरानी अभियान के तहत कल 16अक्टूबर शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी चर्च के बगल में स्थापित SST चेकिंग पॉइंट पर वाहन जांच के दौरान ₹3,13,320 (तीन लाख तेरह हजार तीन सौ बीस रुपये) नकद बरामद किए गए।