ब्यौहारी: खड़हूली छात्रावास में खाना खाने के बाद 14 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, छात्रावास पहुंचे परिजन, हुआ विवाद
ब्यौहारी खड़हूली छात्रावास में खाना खाने के बाद 14 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। हालंकि सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। खाने में कीड़ा और बाल मिलने का आरोप छात्राओं ने लगाया था,जिसके बाद छात्रावास परिजन पहुंच गए, और हंगामा किया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है। यह वीडीओ शनिवार सुबह 8 बजे सामने आया है