आज़मगढ़: डॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा, बेटियां समाज की धरोहर हैं, बोझ नहीं; कन्या जन्मोत्सव ने बदली सोच
जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रियंका मौर्या ने कहा कि बेटियां समाज की धरोहर हैं बोझ नहीं यह आयोजन न सिर्फ एक कार्यक्रम रहा बल्कि समाज को आईना दिखाने वाला संदेश भी कि जब बेटियों के जन्म पर तालियां बजेगी तभी सच में प्रगति की गूंज सुनाई देगी कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम में सोच की दिशा बदलने में दमदार संदेश दिया है सोच बदलें