भांडेर: भलका गांव में नहर के पास अज्ञात चोरों ने एक अधेड़ की बाइक चुराई, गोंदन पुलिस ने मामला दर्ज किया
Bhander, Datia | Nov 9, 2025 गोंदन थाना क्षेत्र के भलका गांव की नहर के पास से एक अधेड़ की अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई। जिसको लेकर पीड़ित अधेड़ ने गोंदन थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है। रविवार की शाम 06 बजे गोंदन पुलिस ने बताया कि पीड़ित अधेड़ श्रीधर कोटवार की हीरो होंडा बाइक क्रमांक एमपी32एमजे7424 जो कि भलका गाँव की नहर के पास में खड़ी थी।