पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल अनुमंडल सभागार में एसडीओ मंगला कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, दिए गए निर्देश
पकड़ीदयाल अनुमंडल सभागार में शनिवार को एसडीओ मंगला कुमारी की अध्यक्षता में एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीएम सौरव जोरवाल के निर्देश पर आगामी 3 दिसंबर को प्रस्तावित अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, पंचायती राज पदाधिकारी आदि शामिल हुए।