घैलाढ़: भेलवा गांव से मर्डर केस के नामजद अभियुक्त नंदन यादव गिरफ्तार, कार्यालय में पेश
घैलाढा थाना अध्यक्ष जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे गुप्त सूचना पर 19 अक्टूबर की 11:00 रात में भेलवा गाँवमें छापामारी कर वार्ड नंबर 4 से मर्डर केस के नामजद फरार अभियुक्त नंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया 20 अक्टूबर को पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में अभियुक्त को पेश किया