चानन: चानन प्रखंड कार्यालय में BDO ने सेक्टर पदाधिकारियों और BLO के साथ की बैठक, थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे
बुधवार की अपराह्न 1 बजे चानन प्रखंड कार्यालय परिसर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर BDO प्रिया कुमारी ने सेक्टर पदाधिकारी एवं BLO के साथ बैठक की. बैठक में किऊल, बन्नू बगीचा एवं चानन थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 167 सूरजगढ़ा विधानसभा में मतदान की तैयारी को लेकर आवश्यक चर्चा हुई.