पार्लियामेंट स्ट्रीट: किराया न देने पर थप्पड़ मारा, गुस्साए किरायेदार ने बुजुर्ग मकान मालकिन की हत्या कर गहने लूटे
किराया नहीं चुकाने पर मारा था थप्पड़... गुस्साए किरायेदार ने बुजुर्ग मकान मालकिन का किया मर्डर, गहने लेकर हुआ फरार दिल्ली के बुद्ध विहार में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या का आरोप उसके किरायेदार पर है। आरोप है कि किरायेदार ने 65 वर्षीय मकान मालकिन की हत्या के बाद उसके गहने चुराकर फरार हो गया।