मनिहारी: बाल्दियाबाड़ी में इंसानियत शर्मसार, चचेरे भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज,गिरफ्तारी जारी
मनिहारी के बल्दियाबाड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है,जहां एक19 वर्षीय युवक पर अपनी ही चचेरी बहन,जो नाबालिग है,के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में मनिहारी थाना में आवेदन दिया है।इसमें थाना अध्यक्ष पंकजआनंद ने मंगलवार को 7 बजेबताया कि आवेदन मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है।