टाउन पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में कार सवार दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 134.86 ग्राम अफीम जब्त की गई। थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि एसआई मोहर सिंह ने मय टीम भारतमाला रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान कार सीएच 01 एडब्ल्यू 3361 को रुकवा कर उसकी तलाशी ली।