कन्नौज: बदले पुरवा गांव में करंट की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत, किसान ने लाइनमैन और जैई पर लगाया आरोप
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बदले पुरवा गांव मैं ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत, पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय लाइनमैन और जेई पर लगाया आरोप, कहां ट्रांसफार्मर के तार टूटने की सूचना दोनों लोगों को दी,मगर कोई भी मौके पर नहीं आया, जिस कारण करंट जमीन में उतर गया,और उसकी भैंस की मृत्यु हो गई।