सिवनी: जबलपुर संभाग के IG और DIG पहुंचे सिवनी
Seoni, Seoni | Oct 13, 2025 नेशनल हाईवे 44 पर हवाला की राशि लूट मामला.जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने कहा मामला जांच का विषय, जो राशि जप्त की गई है वह जांच का विषय है, हालांकि इतना जरूर किया गया है कि हवाला कारोबारी संचालित करने वाले के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं.