बिलग्राम: म्योरा गांव में युवक की गोली लगने से हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
Bilgram, Hardoi | Sep 28, 2025 बिलग्राम थाना क्षेत्र के म्योरा गांव में युवक की गोली लगने से मौत हो गई,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है,एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।जानकारी के अनुसार म्योरा गांव निवासी विनीत खेती किसानी का काम करता था शनिवार दोपहर विनीत घर से निकला था और शाम को घर वापस लौट आया था इसके बाद वह फिर घर से बाहर चला गया लेकिन देर रात तक नहीं लौटा।तो पिता ने तलाश शुरू की।