राघोगढ़: जिले में मोबाइल कोर्ट बना न्याय का आधार, बनियाटोडी गांव में रास्ते पर से प्रशासन ने हटाया कब्जा
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल का नवाचार मोबाइल कोर्ट जिले में न्याय का आधार बन रहा है। 2 नवंबर को राघोगढ़ एसडीएम अमित सोनी ने बताया, 2 नवंबर को बनियाटोडी गांव में फरियादी हरिसिंह गाडरी ने घर के आगे रास्ते पर कब्जे की शिकायत की थी। मौके पर पुलिस राजस्व टीम ने दोनों पक्षों के समक्ष कब्जा हटाकर रास्ता खुलवाया। सहमति से निराकरण किया।