कैलारस: तहसीलदार नरेश शर्मा की मोर मुकुट मिष्ठान भंडार पर बड़ी कार्रवाई, एक्सपायरी माल मिलने पर दुकान सील
कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा ने आज 19 अक्टूबर को शाम करीब 07:00 बजे मोर मुकुट मिष्ठान भंडार पर छापामार कार्यवाही की। जिसमें दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एवं भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का माल विक्रय करते हुए मिला। जिसे जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान फूड विभाग को भी बुलाया गया। मौके से दुकानदार को पुलिस विरासत में दिया है। फूड विभाग की कार्यवाही जारी है।