बाड़ी: 20 हजार के इनामी बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया गया, करीब 2 साल से था फरार
Bari, Dholpur | Oct 21, 2025 कंचनपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया है। जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था। बदमाश लादेन के खिलाफ थाना कंचनपुर, सैंपऊ, कौलारी, निहालगंज धौलपुर एवं बयाना थाने के प्रकरणों में 7 स्थाई वारंट व 1 गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। गिरफ्त में आने के बाद पुलिस बदमाश लादेन से पूछताछ कर रही है।