सहारनपुर में ‘लव जेहाद’ का नया मोड़ साकिब को सज़ा दिलाने वाली इशिका अब पहुंची उसी के घर #IshikaSaqibCase #SaharanpurNews
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है। साल 2022 में अपने प्रेमी साकिब पर रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज कर उसे 20 साल की सज़ा दिलाने वाली युवती इशिका अब उसी युवक के घर पहुंच गई है और वहीं रह रही है। जैसे ही खबर फैली, हिंदू संगठनों ने साकिब के घर पहुँचकर ‘लव जिहाद’ के आरोप लगाए। पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख इशिका को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। थाने में इशिका ने बड़ा बयान देते हुए कहा — “मेरे परिवार ने मुझसे जबरन बयान दिलवाकर साकिब को फँसाया है। वो निर्दोष है।”