सहारनपुर में ‘लव जेहाद’ का नया मोड़ साकिब को सज़ा दिलाने वाली इशिका अब पहुंची उसी के घर <nis:link nis:type=tag nis:id=IshikaSaqibCase nis:value=IshikaSaqibCase nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=SaharanpurNews nis:value=SaharanpurNews nis:enabled=true nis:link/>
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है। साल 2022 में अपने प्रेमी साकिब पर रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज कर उसे 20 साल की सज़ा दिलाने वाली युवती इशिका अब उसी युवक के घर पहुंच गई है और वहीं रह रही है। जैसे ही खबर फैली, हिंदू संगठनों ने साकिब के घर पहुँचकर ‘लव जिहाद’ के आरोप लगाए। पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख इशिका को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। थाने में इशिका ने बड़ा बयान देते हुए कहा — “मेरे परिवार ने मुझसे जबरन बयान दिलवाकर साकिब को फँसाया है। वो निर्दोष है।”