सैदपुर: नई सड़क त्रिमुहानी से जौहरगंज तक चौड़ी होगी, PWD द्वारा नापी के बाद अतिक्रमणकारियों की बढ़ी धुकधुकी
सैदपुर नगर स्थित नई सड़क त्रिमुहानी से जौहरगंज तक मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने व्यापक सर्वे किया। इस दौरान टीम ने सड़क के बीच से दोनों ओर 30-30 फीट का एरिया नापकर अतिक्रमण को चिह्नित किया। विभाग के इस चिह्नांकन के बाद उक्त सीमा में अतिक्रमण कर पक्का मकान तक बनवा चुके लोगों के माथे पर बल पड़ गए हैं।