छौड़ाही: सॉरी पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के बाद शपथ ग्रहण, रंगोली और मेहंदी से किया जागरूक
मंगलवार को लगभग 5:00 बजे में सॉरी पंचायत में मतदाता जागरूक अभियान उपरांत शपथ ग्रहण का रंगोली बनाकर एवं मेहंदी लगाकर किया जागरूक। जिसमें मौजूद रहे सीएम अनीता देवी, रीना देवी, सविता देवी, रानी देवी, रंजू दीदी के साथ पंकज कुमार, पूनम देवी, एमआरपी सीताराम सिंह के साथ कई जीविका दीदी रहे मौजूद।