करेरा: दिनारा में सूने मकान से ₹50 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित ₹1.5 लाख की चोरी
करैरा-दिनारा थाना क्षेत्र के कस्बे पुराना दिनारा में सूने मकान में बुधवार की रात्रि ताला तोड़कर लाखों रूपए की चोरी हो गई पीड़ित भरत डबल रोटी बालों ने बताया कि हम जैसे ही रात 4 बजे आए तो ताले टूटे मिले तो देखा कि अलमारी में रखे 50 हजार रू और सोने का मंगलसूत्र, कमर की चांदी की हापपेटी सहित कीपेड मोबाइल चोरी कर ले गए उसके बाद दिनारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई