धुर्वा डैम के गेट के सामने सोमवार दोपहर करीब एक बजे जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण कार्य को हटाया जा रहा है। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर रांची जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त करने का बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है।