अलीगंज: अलीगंज के कंपिल रोड स्थित एमडी स्कूल के मैनेजर ने छात्रा को डंडों से पीटा, पीठ पर गंभीर चोट के निशान
Aliganj, Etah | Oct 11, 2025 अलीगंज थाना क्षेत्र के कांपिल्य रोड स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में एक 8वर्षीय छात्रा को स्कूल मैनेजर ने डंडों से पीटा है।कक्षा तीन की छात्रा अनुराधा की पीठ पर गंभीर चोटों के निशान देखे गए हैं। यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र में हुई।जानकारी के अनुसार, छात्रा अनुराधा (पुत्री धर्मेश,निवासी ताजपुर) स्कूल से घर लौटने पर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई।शनिवार की शाम6