सोनबरसा: सोनबरसा विधानसभा से महागठबंधन उम्मीदवार बनीं सरिता पासवान, नामांकन भरा, कहा- विकास प्राथमिकता
सोनबरसा विधानसभा में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है ।जहां एनडीए से रत्नेश सादा वही मां गठबंधन से सरिता पासवान जन स्वराज से सत्येंद्र हजरा। वहीं जदयू से बागी हुए प्रमोद सदा निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस से बागी हुएं रामकुमार पासवान निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।कयास लगाया जा रहा है कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं।