बड़नगर: थाना भाटपचलाना पुलिस ने ढाबे व स्कूल में चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
फरियादी लोकेन्द्र सिंह पिता भोजराज सिंह चौहान, निवासी ग्राम लिम्बारा ने थाना भाटपचलाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम चिरोला में जय श्री महाकालिका ढाबा का संचालन करता है। उसी रात अज्ञात चोरों ने उसके ढाबे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।