खलीलाबाद: खलीलाबाद पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में जनता से मांगी मदद
खलीलाबाद पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति सिद्धार्थ शेखर (उम्र 53 वर्ष), पुत्र स्व. कौशल किशोर, निवासी ग्राम सफापुर, बेगूसराय, बिहार की तलाश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वह 27 अक्तूबर 2025 को मारुति सुजुकी SX4 (ग्रे, UP14 GB 9837) से गाजियाबाद से बेगूसराय निकले थे और 29 अक्तूबर से बस्ती से लापता हैं। हुलिया गोरा-सांवला रंग, लाइट ग्रीन शर्ट। 9454401933, 9454401341