निर्मली SDPO राजू रंजन कुमार ने नदी थाना का औचक निरीक्षण किया। सोमवार की शाम 4बजे sdpo ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों और लंबित कांडों की गहन समीक्षा की। SDPO ने नदी थानाध्यक्ष को लंबित मामलों के त्वरित और निष्पक्ष निष्पादन का निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण से थाना कर्मियों में सक्रियता देखी गई।