बेलछी: करवाचौथ पर बेलछी के गांवों में उमड़ी श्रद्धा, सुहागिनों ने चांद देखकर निभाई व्रत परंपरा
Belchhi, Patna | Oct 10, 2025 करवाचौथ के पावन अवसर पर शुक्रवार को बेलछी प्रखंड के विभिन्न गांवों में व्रत रख रही सुहागिनों ने पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। दिनभर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने शाम को विधिवत पूजन किया और रात होते ही चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती रहीं। जैसे ही आसमान में चांद का दीदार हुआ, वैसे ही सुहागिनों के चे