महुआ बस्ती में नकली पिस्टल से धमकाने वाले युवक को कोलगवां पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय में पेश किया
महुआ बस्ती के कुछ लोगो ने थाने में सूचना दी कि विशाल भारती पिता शेषनाग भारती उम्र 20 वर्ष अवैध पिस्टल रखे हुए है। साथ ही राहगीरो को धमका कर वीडियो वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहा है।ख़बर लगते ही कोलगवां पुलिस बताए गए हुलिया अनुरूप उक्त युवक को पकड़ मंगलवार की शाम न्यालय में किया पेश।