पन्ना: गहदरा की उचित मूल्य दुकान निलंबित, 239 परिवारों का राशन डकारने के आरोप में विक्रेता तिवारी पर कालाबाजारी का केस
Panna, Panna | Nov 30, 2025 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में धांधली करने वालों के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDO) पन्ना संजय कुमार नागवंशी ने आज दिन रविवार दिनाँक 30 नवम्बर को सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उचित मूल्य दुकान (FPS) गहदरा को निलंबित कर दिया है।