चन्द्रपुरा: मनरेगा योजना के विकास को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई
मनरेगा योजना के विकास को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ईश्वर दयाल महतो की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में बीडीओ श्री महतो ने सभी कर्मियों को एक सप्ताह में 350 पुराना योजनाओ को बंद करना, मनरेगा के सभी मजदूरों को इकेवसी इकेवाईसी शत प्रतिशत करना, मनरेगा अभिशरण से निर्मित हो रहे आंगनबाडी को पूर्ण करने.....