देवेंद्रनगर: ग्राम पंचायत राजपुर में आवासहीन परिवारों के लिए बनेंगे भवन, 5 नवंबर को होगा स्थल निरीक्षण
एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी ने पत्र जारी करते हुए उल्लेख किया है कि जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में सरपंच के अनुरोध के अनुसार आवास हीन परिवारों के लिए शासकीय जमीन के खसरा नंबर 784 / 1 रखवा2 हैकटेयर शासकीय भूमि को आबादी घोषित करते हुए पात्र आवास हीनों को आवास भवन निर्माण किया जाना है।