कहरा: सहरसा में तेजस्वी ने कहा: सरकार बनने पर मकर संक्रांति पर महिलाओं को मिलेंगे 30 हजार
सहरसा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी महागठबंधन उम्मीदवार के लियें वोट मांगे है।बोलें हमारी सरकार बनतें ही माय बहीन सम्मान योजना के माध्यम से प्रतयेक महिलाओं को मकर संक्रांति के दीन 30 हजार रुपये दीये जाएंगे।उन्होंने कहां कि इसबार सिर्फ एकबार मौक दीजिए, निश्चित ही बिहार का विकास होगा।