फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन न होने के मामले पर सदर विधायक का बयान, बताया असली कारण
सदर विधायक ने दो दिन के अन्दर दो बड़ी सौगात दी।जसमई में 7.5 करोड़ और बिजाधरपुर में शुक्रवार शाम 4:10 बजे 5 करोड की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन किया।उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि तीन बार कंपनियां सर्वे कर चुकी है, लेकिन सकरी गलियां होने के चलते अंडरग्राउड विद्युत लाइन संभव नहीं है।लेकिन विद्युत सप्लाई दुरुस्तीकरण का काम जारी है।