मरकच्चो: मरकच्चो अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया
वहीं शिविर के दौरान दाखिल खारिज , शुद्धिपत्र निर्गत , ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने और परिशोधन को लेकर शिविर के दौरान स्टॉल लगाए गए । जहां कुल 9 लोगों को ऑनलाइन रसीद निर्गत करने को लेकर अंचलाधिकारी परमेस्वर कुशवाहा द्वारा लॉक खोलाग्या ।