देव दीपावली को लेकर नगर निगम अस्सी घाट पर युद्धस्तर पर समतलीकरण व सफाई अभियान चला रहा है
वाराणसी। देव दीपावली को लेकर नगर निगम काशी के घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर निगम घाटों और सड़कों पर सफाई, समतलीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। घाटों को जगमगाने वाले इस महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है।